Paytm ने पेश की है नई सर्विस, 10 मिनट में ही मिल जाएगा 1 लाख तक का लोन

भारत में आजकल लगभग हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर रहा है। खास तौर से लॉकडाउन के बाद से डिजिटल पेमेंट का चलन काफी हद तक बढ़ गया है। लोगों ने लॉकडाउन और कोरोना के समय में काफी आर्थिक परेशानी का सामना किया है। जिसके चलते लोन की डिमांड भी काफी बड़ी थी दिखाई दी है। इसी क्रम में देश की लीडिंग डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफार्म पेटीएम में एक नई सर्विस लॉन्च की है जिसका नाम है इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस। कंपनी द्वारा इस सर्विस को आम लोगों तक पेटीएम की क्रेडिट सर्विस पहुंचने के लिए पेश किया गया है। कंपनी की इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस का इस्तेमाल व्यक्ति वर्ष में कभी भी कर सकता है। इसके लिए व्यक्ति छुट्टी वाले दिन भी अप्लाई कर सकता है l

पेटीएम अपने यूजर्स के लिए नई सर्विस लेकर आया है। इस सर्विस के तहत कंपनी ₹200000 तक का लोन ऑफर कर रही है। आई डिटेल में जानते हैं पेटीएम की सर्विस के बारे में।

Paytm ₹200000 तक का लोन वेतनभोगियों, छोटे व्यवसाय के मालिकों और प्रोफेशनल्स को उपलब्ध कराएगी।

हे वाचा-  लो सिबिल स्कोर पर 1 लाख मिल रहे हैं बैंक खाते में। जानिए पूरी जानकारी...Low CIBIL Score Moneyview Personal Loan

₹1,00,000 की पर्सनल लोन की ब्याज दरें

वैसे तो पर्सनल लोन की ब्याज दरें एक बैंक से दूसरे में अलग-अलग होती है। आमतौर पर बैंक 10.49 % से शुरू होने वाली बेस्ट रूम पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। लेकिन ध्यान रहे, यह ब्याज दरें कई कारको जैसे की एप्लीकंट की क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, आय आदि पर निर्भर करती है।

₹1,00,000 तक पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें

  • लोन के आवेदन के समय आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अधिकतम उम्र 67 वर्ष  होने चाहिए।
  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • नौकरी पेशा और 1 साल के कार्य अनुभव वाले गैर-नौकरीपेशा पेशेवर 2 लाख  रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए योग्य है।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए तक होनी चाहिए।
  • 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर होने पर ₹200000 के पर्सनल लोन की मंजिल होने की संभावना बढ़ जाती है।

पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है)
  • हस्ताक्षर प्रमाण
  • पत्ता प्रमाण

नौकरी पेशा आवेदकों के लिए

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • फॉर्मल 16 /ITR
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
हे वाचा-  Low CIBIL Score 1 Lakh Moneyview Personal Loan ऑनलाइन अप्लाई

गैर नौकरी पेशा आवेदकों के लिए

  • व्यवसाय प्रमाण
  • लाभ और हानि के रिकॉर्ड के साथ पिछले 2 साल का ITR, बैलेंस शीट और पिछले 2 साल की इनकम कंप्यूटेशन
  • फार्मर 26 AS, इनकम टैक्स चलान या घोषित इनकम टैक्स के लिए TDS सर्टिफिकेट (फार्मर 16 A)

Paytm instant personal loan के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अपनी स्मार्टफोन पर पेटीएम एप डाउनलोड करें या पेटीएम वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने पेटीएम अकाउंट में रजिस्टर या लॉगिन करें।
  • ऐप या वेबसाइट के होम पेज पर “पर्सनल लोन”सेक्शन में जाए।
  • अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका नाम, पता, फोन नंबर और आय विवरण।
  • अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि और अवधि चुने।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, जैसे कि आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप।
  • जब आप अपना आवेदन जमा कर देंगे, तो पेटीएम आपके आवेदन की समीक्षा करेगा और आपकी विवादों को सत्यापित करेगा।
  • अगर आपका लो ना आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो लोन की राशि कुछ ही घंटे में आपके पेटीएम बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
हे वाचा-  Bharat Loan 101% Instant Loan: अब  खराब सिबील स्कोर पर भी हो सकते हैं ₹60,000 अपने बैंक खाते में जमा।

कोई भी लोन लेना नहीं चाहता पर कभी-कभी व्यवस्था में लेना पड़ जाता है ।यह विवशता में ली जाने वाली चीज है इसलिए उसे उचित नहीं कहा जा सकता। हमारे आपके,सभी के जीवन में लोन लेना पड़ सकता है।इसका सही उपयोग और समय पर वापसी करना इसकी जरूरत को सही ठहरता है मगर लोन लेकर , बेईमानी करना या न देने की नियत किसी को भी अपमानित कर देती है। वह सही नहीं है ।

जहां तक हो सके लोन लेने से बचना चाहिए।

I am Vishal Sharma, Working as writer at ApkaModi.com. I have been working for many National Newspapers as Financial blog writer.

Leave a Comment